बीते माह स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पर हुआ हमला कोई रोडरेज की घटना नहीं, बल्कि यह उनकी हत्या की साजिश थी, और इस साजिश में सीधे तौर पर धनबाद का कोयला माफिया संलिप्त था। इस बात का खुलासा दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने किया है। अपराध शाखा ने इस सिलसिले में एक कोयला माफिया सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साजिशकर्ताओं के नाम अशोक कुमार सिंह और सुनील बलारा हैं। पुलिस के अनुसार, सेल के प्रबंध निदेशक की हत्या की सुपारी छह लाख रुपये में दी गई थी।
SAIL चेयरमैन पर हमला रोडरेज नहीं हत्या की साजिश, कोयला माफिया गिरफ्तार